Monday, February 25, 2019

Zaruri nahi

ज़रूरी नहीं कि मेरी हर बात में सिर्फ तेरा ही ज़िक्र हो,
ज़रूरी नहीं कि मेरी हर आरज़ू बस तुझे पाने की हो,
ज़रूरी नहीं कि मेरे अल्फाज़ो से कही गयी हर बात तुम्हारे लिए हो,
ज़रूरी नही की मेरी हर खुशी में बस तेरा ही हाथ हो,
ज़रूरी नही की ये दिल सिर्फ तुम्हारे लिए ही धड़कता हो,
ज़रूरी नही की ये मेरा प्यार सिर्फ तुम्हारे लिए ही हो,
ज़रूरी नही की मुझे अपनी पहचान बनाने में तेरा नाम चाहिए हो,
ज़रूरी नही की मुझे मेरा घर बसाने में तुम्हारा साथ चाहिए हो,
ज़रूरी नही की मैं भी तुम्हारी आँखों के खौफ से चुप बैठी राहु,
ज़रूरी नही की मेरे आँख से छलके हर आँसू की वजह तुम हो,
।।"जरूरी नही की तुम ही मेरे लिए जरूरी हो"।।
Shivika mishra
❤️